Saturday, January 19, 2013

मॉम्स डिलीवरी डे चेकलिस्ट (फॉर हॉस्पिटल)

baby's checklist (hospital day)
Mom's delivery day checklist (for the hospital day)


bag

1. बैग (सभी सामग्री रखने के लिए )




gown with front chain

2.गाउन विथ  फ्रंट  चैन (जो आगे से ओपन होती  है )




going home outfit

3. गोइंग होम ऑउटफिट (घर वापसी की एक ड्रेस )




nipple cream

4.निप्पल क्रीम ( निप्पल के कटने,सुजन या इन्फेक्शन पर उपयोग) 
nursing braw

5. नर्सिंग ब्रा (दूध पिलाने में आसान)




nursing pad

6. नर्सिंग पैड (दूध के बहाव को सोंखता है)





pair of socks

7. पेअर  ऑफ़  सॉक्स ( मौजे )




toiltories

8. टॉइलट्रीज़ ( प्रसाधन सामग्री)  




barrettes

A . बरेट ( बालो को होल्ड करने की क्लिप ) 




brush and comb
B. ब्रश या कोंब (कंघी )


clip

C . क्लिप (चिमटी ) 
hair oil

D .हेयर आयल (तेल) 
rubber band

E . रबर बैंड 
hand mirror

F . हैण्ड मिरर (छोटा शीशा) 
toothbrush and toothpaste

G . टूथ ब्रश एंड पेस्ट (ब्रश  और दन्तमंजन )




body lotion

H . बॉडी लोशन (क्रीम)
soap

I . सोप (साबुन)




lip balm

J . लिप बाम ( होंठो पर लगाने की क्रीम )





cell phone

9.  मोबाइल (गुड न्यूज़ देने और जरुरत पड़ने पर कॉल करने के लिए)
pocket diary

10. पॉकेट डायरी (फॅमिली, फ्रेंड,डाक्टर आदि जरुरी फ़ोन नंबर नोट करे ) 
note book and pen

11. नोटबुक + पेन ( डॉ की इम्पोर्टेन्ट एडवाइस लिखने और बेबी का रूटीन लिखने  के लिए)  
slipper


12. स्लिपर (चप्पल )




music player

13. म्यूजिक प्लेयर (रिलेक्स होने के लिए )
car seat

14. कार सीट (यदि आवश्यकता लगे तो )




camera

15.  कैमरा (हर पल को यादगार बनाने के लिए)




sell (extra batteries)

                                                                                     A . सेल ( एक्स्ट्रा बैटरीज )





batteries charger

B . बैटरीज चार्जर 
memory card

C . मेमोरी कार्ड 




reading material

16. रीडिंग मटेरियल ( आपकी कोई भी फेवरेट बुक )




flate sandle (for back to home)

17. फ्लेट सेंडल (घर वापसी के लिए )




maternity underwear

18. मैटरनिटी अंडरवियर (ये सेंटर से ओपन हो जाती है जिससे पैड बदलने में आसानी होती है ) 
sanitary pad

19. सेनेटरी नैपकिन ( पैड लार्ज साइज़ )




thermos

20. थर्मोस (चाय या कॉफ़ी  के लिए)




bed sheet

21. बेड  शीट  ( चादर- एक चादर जरुर रखे ओड़ने के लिए )
towel

22. टॉवल (तौलिया )
scarf

23. स्कार्फ ( कन्पट्टा )




brest pump

24. ब्रेस्ट पंप ( इनकेस ऑफ़ एमरजेंसी ) यदि किसी कारण बच्चे को माँ का दूध नहीं पिलाया जाता तब इसका उपयोग किया जाता है . डॉ की सलाह पर ही इसका उपयोग करें । 



दोस्तों इनमे से कुछ वस्तुए आपको हॉस्पिटल या नर्सिंग होम से उपलब्ध हो सकती है पर अपनी वयवस्था करके चलना ज्यादा अच्छा रहेगा। यदि आप सोचते हैं की इतना सामान साथ ले जाना संभव नहीं है या फिर आपके पास फॅमिली सपोर्ट है जो की जरुरत पड़ने पर घर आकर चीजें ले जा सकते हैं तो आप ये सारी सामग्री घर के किसी कार्नर या अलमारी में हॉस्पिटल जाने से पहले अरेंज करके जाये ताकि जरुरत पड़ने पर सदस्यों को आप बता सके की कौन सी चीज कहा रखी है और कितनी मात्रा में लेकर आना है। इससे घर अस्त-व्यस्त होने से तो बचेगा ही साथ ही मदद करने वाले को भी परेशानी नहीं होगी। 

दोस्तों आशा करती हु ये जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।