Friday, May 24, 2013

Outdoor gardening


आउटडोर (घर के बाहर) गार्डनिंग (outdoor gardening)-

आउटडोर गार्डनिंग मतलब बाहर के वातावरण में गार्डनिंग जिसमे की पौधो का धूप से सीधा संपर्क होता है। इसलिए इसमें ऐसे प्लांट का चुनाव किया जाता है जो सीधे धूप के संपर्क में रह सके एवं वातावरण में परिवर्तन के हिसाब से अपने आप को एडजस्ट कर सकें। ये पौधे जमीन, कंटेनर(गमला), रेज्ड बेड आदि कई थीम पर लगाये जा सकते है पर जगह की उपलब्धता के हिसाब से थीम का चुनाव किया जाता है। आउटडोर गार्डनिंग के अनेक फायदे हैं  जैसे सुबह उठकर जब आप अपने गार्डन को देखेंगे तो आपका मन रिलेक्स होगा। जब दिन की शुरुवात अच्छी होगी तो दिन भर आप भी पॉजिटिव रहेंगे। रोज़ाना बागवानी करने से आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। यदि फॅमिली के साथ मिलकर ये काम करेंगे तो एक क्वालिटी टाइम फॅमिली के साथ बिता सकते है। ये भी धयान रखे कि आउटडोर गार्डनिंग जितनी सुबह की जाये उतना अच्छा रहता है क्योकि ज्यादा तेज़ धूप आपको भी नुकसान पहुँचा सकती है। 
   
आउटडोर गार्डन में लगाये जाने वाले पौधे-  


--आर्किड फ्लावर



रेड हाईबिसकस(गुल्हड़)--




--बारहमासी



एरोकेरिया--



--कैना फ्लावर



बोगनविलिया--




--जैस्मिन



हाईड्रेंजिया--





--लिली फ्लावर


कनेर(नेरियमओलियंडर)-




--गुलाब (रोज़)



मोगरा (जस्मीन)--




--गेंदा(मेरीगोल्ड)



डलहिया --



--ज़िन्निया फ्लावर 




रातरानी--

--सनफ्लावर



चंपा (मंगोलिया)--




दोस्तों आशा करती हूँ ये जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।