Thursday, May 30, 2013

Rock gardening


रॉक (पत्थर) गार्डनिंग (rock gardening)-

रॉक गार्डन रॉक के चारो और डिजाईन किया हुआ एक गार्डन होता है। कुछ रॉक गार्डन को पथरीली जगहों पर ही बनाया जाता है ताकि उस जगह का सदुपयोग किया जा सके अन्यथा ये एक या दो पत्थर से भी बनाये जा सकते हैं। रॉक गार्डन को rockeries or alpine गार्डन भी कहते है। ये उन जगहों पर ज्यादा पॉपुलर है जहाँ पानी की कमी होती है परन्तु छोटे रूप में ये कही भी बनाये जा सकते है। इसमें पत्थरों का घेरा बनाकर बीच में मिट्टी भरी जाती है फिर बीच-बीच में पत्थर और मिट्टी की परत बनाकर टापू जैसा बना दिया जाता है। अलग-अलग प्रकार के पौधो को इसमें लगाया जाता है देखने में यह बहुत ही सुन्दर लगता है।

रॉक गार्डन में लगाये जाने वाले पौधे-  


--अन्गेलिना  स्टोनक्रॉप




क्रीपिंग फ्लॉक्स --

--कैंडीटफ्ट प्लांट




ब्लू फ़ेसक्यू प्लांट --

--पास्क्यू फ्लावर




हेंस एंड चिक्स प्लांट --

--येलो अल्य्स्सुम




पर्पल आइस प्लांट--



--स्नो इन समर




रेटिकुलेटेड इरिस--



दोस्तों आशा करती हु ये जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।