Thursday, May 30, 2013

Fruit gardening


फ्रूट (फ़ल) गार्डनिंग  (fruit gardening)-
फलों की बागवानी। इसमें तरह तरह के फलों को लगाया  जाता है या दुसरे शब्दों में कहें तो इसमें सिर्फ फलों की बागवानी की जाती है। इसमें छोटे फलो का चुनाव फायदेमंद होता है इन्हें लगाने के लिए कम जगह की आवश्यकता होती है और देखभाल भी आसानी से की जा सकती है। कीटनाशक का भी कम से कम प्रयोग कर सकते है और जैविक खाद का अधिक से अधिक। अपने गार्डन के ताजे फ़लो की बात ही कुछ और होती है। ये गार्डनिंग कंटेनर और ज़मीन दोनों में की जा सकती है।

फ्रूट गार्डन में लगाये जाने वाले पौधे-


--सेब(एप्पल)



अनार(पामग्रेनट)--

--अंगूर(ग्रेप्स)



चीकू(सपोट)-- 

--सीताफल(कस्टर्ड ऐपल)



नीम्बू(लेमन)--






आम(मेंगो)--


संतरा(ऑरेंज)--





दोस्तों आशा करती हु ये जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।