Thursday, May 30, 2013

Kids gardening


किड्स (बाल) गार्डनिंग (kids gardening)-

बच्चों को खेल-खेल में अपने हाथो से काम करना सिखाना हो या उनमे सेवा का भाव जगाना हो तो किड्स गार्डनिंग से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। आजकल बच्चे टी वी और कंप्यूटर के आगे घंटो बैठे रहते हैं जिससे उनकी फिजिकल एक्टिविटी नहीं के बराबर होती है जिससे मोटापा और आलसपन बढने लगता है। किड्स गार्डनिंग द्वारा उन्हें फल ,सब्जी ,सलाद का महत्व बहुत आसानी से प्रेक्टिकली समझाया जा सकता है जिससे वे उन्हें खाने के लिए भी तैयार हो जायेंगे साथ ही वे ये भी सीखेंगे की इनको प्राप्त करने में कितनी मेहनत लगती है। इन सबके के अलावा गार्डनिंग से उनकी फिजिकल एक्टिविटी बढेगी साथ ही वे हरियाली का महत्व भी समझेंगे।  

किड्स गार्डन में लगाये जाने वाले पौधे- 


--बीच-रोज़




एप्पल(सेब)प्लांट--

--भुट्टा (कॉर्न प्लांट)




छोटी प्याज(चिव्स)-- 

--गेंदा (मैरीगोल्ड)




लैवेंडर प्लांट--

--आड़ू (पीच)




ओर्नामेंटल अनियन--

--सेज प्लांट



कददू (पम्किन) --


--सूरजमुखी(सन्फ्लावर)







दोस्तों आशा करती हु ये जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।