Sunday, May 26, 2013

Ornamental gardening


ओर्नामेंटल (सजावटी) गार्डनिंग (ornamental gardening)-
ओर्नामेंटल गार्डनिंग सजावट के उद्देश्य से की जाती है। ऐसे प्लांट जिन्हें बिना किसी कारण जैसे खेती या खाद्य उत्पादन के लिए न करके सिर्फ गार्डन की खूबसूरती बढाने के लिए लगाया जाता है ओर्नामेंटल प्लांट कहलाते है। ओर्नामेंटल प्लांट्स प्लांट की एक श्रृंखला है जो की सौन्दर्य एवं आकर्षण प्रदान करती है और इनका उपयोग मुख्य रूप से प्रदर्शन के लिए किया जाता है। इसके अंतर्गत शानदार फूल, रंग-बिरंगी पत्तियाँ, कटीली झाड़ियाँ, बोन्साई ट्री और सजावटी घास आदि आते है। घास किसी भी गार्डन व लैंडस्केप को टेक्सचर, हाइट, स्ट्रक्चर और ब्यूटी प्रदान करती है, फूल सालभर गार्डन खिला-खिला रखते है और कटीली झाड़ियाँ तो हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र रही है। ओर्नामेंटल प्लांट्स को मुख्य रूप से गार्डन, लैंडस्केप, घर, होटल, पार्क या ऑफिस आदि की सजावट करने के लिए लगाया जाता है। 

ओर्नामेंटल गार्डन में लगाये जाने वाले पौधे-  


--ऐरेकासाए




अकान्थोफ़ीनिक्स--


--सय्कास प्लांट




इक्सोरा-कोकसिने--

--युकलिप्टुस




डेलोनिक्स-रेगिया--

--लैवेंडर




हिबिस्कुस प्लांट--

--पर्शियन-लीलाक




मुस्सेंदा-पिंक--

 --वाइल्ड टरमरिक




 साराका-असोका--

--बम्बू




अदेनिउम --


--धतूरा



कैल्लिसटीमोंन--



--इक्सोरा-कोकसिने




हर-सिंगार--


--पाइन-ट्री




जट्रोफा प्लांट--



दोस्तों आशा करती हूँ ये जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।