Thursday, May 30, 2013

Perennial gardening


पेरेनियल (सदाबहार) गार्डनिंग (perennial gardening)-

पेरेनियल गार्डनिंग में पेरेनियल (सदाबहार) पौधो को लगाया जाता है। पेरेनियल प्लांट वे होते हैं जिनकी आयु 2 वर्ष से ज्यादा होती है। पेरेनियल प्लांट्स को सिर्फ एक बार लगाना पड़ता है। एक बार फलने-फूलने के बाद फिर से मौसम आने पर ये हरे भरे होने लगते है और फूल आने लगते हैं। इसकी सबसे खास बात ये है कि इन्हें ज्यादा केयर की जरुरत नहीं होती साथ ही साल दर साल इनसे नए पौधे निकलते जाते है।


पेरेनियल गार्डन में लगाये जाने वाले पौधे-


--डेलिली




ब्लीडिंग हार्ट फ्लावर-- 

--शास्ता डेज़ी




जेरेनियम--

--अन्थुरियम फ्लावर




वाटर लिली--

--बोगनविलिया




अन्थुरियम पिज्ज़ाज्ज़--

--कॉनेफ्लावर




चंपा--

--गेरबेरा-डेज़ी




गैल्लार्डिया--

--पेओनी-फ्लावर




होस्टा--

--प्लुमेरिया-पुडीका







दोस्तों आशा करती हु ये जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।