Thursday, May 30, 2013

Intensive gardening


इंटेंसिव (गहन या घनी) गार्डनिंग (intensive gardening)-

इसप्रकार की गार्डनिंग में कम जगह पर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाये जाते हैं। इसमें भूमि से लगातार फसल लेने की कोशिश की जाती है। इसके अंतर्गत अधिकतर कीमती फसलें उगाई जाती है। इसमें सामान्यतः रेज्ड बेड ,वाइड या मल्टीप्ल रोव्स (rows) आदि का यूज़ किया जाता है। इसप्रकार की गार्डनिंग में कोशिश की जाती है कि जगह और समय की कम से कम बर्बादी हो।

इंटेंसिव गार्डन में लगाये जाने वाले पौधे-


--चुकंदर (बीट)




फली(बीन्स)--

--गाजर (कैरट)



गोभी (ब्रोकली)


--प्याज (ग्रीन अनियन)



खीरा(क्यूकंबर)--

--पत्ता गोभी(लीफ लेटीस)



गांठ गोभी(हेड लेटीस)--




--पालक (स्विस चार्ड)




कददू (स्क्वाश) --


--टमाटर (टोमेटो)







दोस्तों आशा करती हु ये जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।