Saturday, June 1, 2013

Soilless gardening


सोइललेस (मिटटी रहित) गार्डनिंग (soil-less gardening)-

पौधो को उनकी जड़ो के साथ कंटेनर में परंतु मिट्टी की जगह पोषक तत्व के घोल में नियंत्रित परिस्थितियों जैसे प्रकाश, तापमान, आद्रता में विकसित करना सोइललेस गार्डनिंग कहलाता है। यह इंसानों द्वारा निर्मित एक परिस्थिति है जिसमे आक्सीज़न, हाईड्रोज़ेन और कार्बन को एक विशेष तरीके से एक साथ मिलाया जाता है जिससे मानव निर्मित पोलिएस्टर बनता है। सोइललेस गार्डनिंग को केमिकल गार्डनिंग, केमी कल्चर, हाईड्रो फोनिक्स आदि नामों से भी जाना जाता है।   

सोइललेस गार्डन में लगाये जाने वाले पौधे- 


--ग्रीन अनियन




गाज़र(केरेट)--

--फूल गोभी(कौली फ्लावर)



पत्ता गोभी(कैबेज)-- 

--फली(बीन्स)




गिलकी--

--ब्रोक्कोली




ग्रीन पेपर--

--तरबूज(मेलोन)




लेटिष--

--टमाटर(टोमेटो)




मटर(पीस)--



 --स्क्वाश(कुम्हड़ा)




पालक(स्पनिच)--


दोस्तों आशा करती हूँ ये जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।