Thursday, May 30, 2013

Greenhouse gardening


ग्रीनहाउस गार्डनिंग (greenhouse gardening)-

ग्रीनहाउस काँच की दीवार और छत के साथ एक घर होता है जिसका उपयोग नियंत्रित परिस्थितियों में पौधो को उगाने के लिये किया जाता है। ज्यादातर ग्रीनहाउस एक ग्लास हाउस की तरह होते है जिनका उपयोग ठण्ड के दिनों में पौधो को विशेष रूप से विकसित करने के लिए किया जाता है। ग्रीनहाउस सूर्य की ऊष्मा को अवशोषित करके कार्य करते हैं। ग्रीनहाउस के बहुत से फायदें है जिनके कारण इन्हें पसंद किया जाता है जैसे ठण्ड के दिनों में भी ये पौधो को गर्म रखते है जिससे सर्दियों में भी पौधो को उगाया जा सकता है, अगले सीजन के लिए पौधो को स्टॉक (भण्डारण) के रूप में विकसित करके रखना, बिना मौसम बीजों से पौधे प्राप्त कर लेना, विविधता को बढाना, नई किस्मों को विकसित करने के लिए नए-नए  प्रयोग करना संभव आदि कारणों से ग्रीनहाउस गार्डनिंग को बहुत पसंद किया जाता है।  

ग्रीनहाउस गार्डन में लगाये जाने वाले पौधे-      


--बॉल कैक्टस




एलोवेरा--

--कैप-लिली




 ब्लैक-बेम्बू--

-- डेजर्ट-रोज़




सिकड--

--जास्मीन




गार्डिनिया--

--पेंसिल कैक्टस




आर्किड प्लांट--

--रोज़-मेरी




पिंक स्प्लैश--



--पाइनएप्पल प्लांट







दोस्तों आशा करती हूँ ये जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।