Thursday, May 30, 2013

Shade gardening


शेड (छाया) गार्डनिंग (shade gardening)-

शेड गार्डनिंग का अर्थ है छाया के नीचे बागवानी। इसलिए शेड गार्डनिंग में ऐसे पौधे लगाये जाते है जिन्हें हल्की  धूप या परावर्तित धूप  की आवश्यकता होती है। शेड गार्डन को इसतरह डिजाईन किया जाता है कि इन्हें कम से कम धूप लगे। इसके लिए सबसे पहले ऐसी जगह का चुनाव किया जाता है जो थोड़ी छायादार हो या फिर जिसमे दिनभर में सिर्फ थोड़ी देर के लिए धूप आती हो जैसे बड़े छायादार पेड़ो के नीचे, दीवार या फेंस के साइड में आदि। अक्सर लोग सोचते है कि शेड में कुछ नहीं लगाया जा सकता फूल तो बिलकुल भी नहीं पर ये सच नहीं है। हल्की छायादार जगह पर खुबसूरत फूलों की बागवानी की जा सकती है बशर्ते सही पौधो का चुनाव किया जाये। 

शेड गार्डनिंग में लगाये जाने वाले पौधे-


--कोरल-बेल




 कमीलया--

--फिटोनिया




ड्रेसेना --

--जापानीज-रोज़




हाइड्रेंजिया--

--मरान्था




लेंटेंन-रोज--

--स्चेफ्फ्लेरा




 रेक्स-बिगोनिया--

--बेम्बू प्लांट




स्वीट-वायलेट --

--फॉक्सग्लोव




बिगोनिया--

-- मनी प्लांट







दोस्तों आशा करती हु ये जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।